Kuldeep Singh Sengar, the BJP legislator from Bangermau who is the prime accused in the Unnao case, was expelled from the party on Thursday. The move comes amid the saffron party facing public outrage over the recent chain of incidents related to the incident.
उन्नाव रेप केस की पीड़िता के रोड एक्सीडेंट मामले में यूपी पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ये तीनों वहीं पुलिसकर्मी हैं जो पीड़िता की सुरक्षा में लगाए गए थे. इनमें 2 महिला और 1 पुरूष सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. एक्सीडेंट के दिन तीनों पीड़िता की सुरक्षा में मौजूद नहीं थे. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#UnnaoCase #UnnaoAccident